Tik Tok For Pc: Tik tok एक ऐसा मोबाईल application है जिसपे आप शॉर्ट टाइम विडिओ बना कर पोस्ट कर सकते है। टिक टॉक एंड्रॉयड और ios दोनों मे available है। आप गूगल प्ले स्टोर और ios स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
टिक टॉक एक चीनी डेवलपर बाइटडांस द्वारा 2017 मे चीन से बाहर लॉन्च किया गया था 2016 मे सिर्फ ये चीन मे available था
Tik Tok For Pc अगर इंडिया की बात करे तो,टिक टॉक इंडिया मे सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहा है अगर टिकटॉक यूजर की बात करे तो अमेरिका के बाद इंडिया मे सबसे जयद डॉनलोड किया गया था
Why is tik tok banned | टिक टॉक इंडिया मे बैन
Tik Tok For Pc इंडिया मे जितना लोकप्रिय रहा वही अगर बात करे तो सबसे ज्यादा controversy मे रहा है। 3 अप्रैल 2019 को सबसे पहले टिक टॉक बैन करने की अपील मद्रास उच्च न्यायालय मे किया था, टिक टॉक से सबसे ज्यादा बचो को असर कर रहा था और अश्लील को प्रोत्साहित्य कर रहा था । मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश पर 17 अप्रैल को Google Play store और ios ऐप स्टोर से हटा दिया गया था ।
Also read this :
- Best Led TV In India 32 inch
- one nation one ration card | वन नैशन वन राशन कार्ड
- What is Mitron App
- Best Hollywood Movies of All Time
उसके बाद 25 अप्रैल 2019 को, तमिलनाडु में एक अदालत द्वारा Tik Tok डेवलपर बायेडेंस टेक्नोलॉजी के याचिका के बाद इऑस ऐप स्टोर और Google Play store से ऐप के डाउनलोड को प्रतिबंधित करने के अपने आदेश को रद्द कर दिया गया था।
2020 मे चीन और भारत के बीच बड़ते तनाव को देखते हुए 29 जून 2020 को डिजिटल स्ट्राइक करते हुए टिकटॉक सहित 59 चीनी अप्प्स को भारत सरकार ने banned कर दिया जिसमे VIGO, यूसी ब्राउजर, BIGO Live, WE MEET, share it ,Clash of King समेत कुल 59 चाइनीज एप शामिल हैं।
Tik Tok For Pc:चाइना एप का असर
टिक टॉक बनाने के कारण एक्सीडेंट का ratio बढ़ गया था लोग विडिओ बनाने के लिए dangerous जगह पे जाते थे जैसे रोड,नदी आदि । जिससे लोगों के लिए बहुत बड़ा खतरा बन गया था । टिक टॉक अश्लील को प्रोत्साहित्य कर रहा था,जिससे किड्स पर सबसे ज्यादा असर पड़ रहा था ।
Tik Tok For Pc:टिक टॉक वेबसाईट
यह सिर्फ एंड्रॉयड और इऑस पर ही available है यह आप सिर्फ मोबाईल ऐप्लकैशन के through ही ब्राउज़ और विडिओ बना सकते है। इसकी वेबसाईट से आप सिर्फ विडिओ ब्राउज़ कर सकते है । अगर आपको सिर्फ विडिओ देखना है तो आप वेबसाईट का इस्तमल कर सकते है ।
चीन के लिए बड़ा मार्केट रहा है भारत
भारत मे बिकने वाले सस्ते प्रोडक्टस की बात करे तो चाइना प्रोडक्टस ही सबसे सस्ते प्रोडक्टस भारत मे बिकते थे किसी भी प्रोडक्टस की बात करे प्लास्टिक के खिलौने, चाइना मोबाईल ,इलेक्ट्रॉनिक समान आदि एक बहुत बड़ा मार्केट चाइना इंडिया मे बना लिया था
Jun 2020 से चाइना प्रोडक्टस का भारत मे बहिसकर किया जा रहा इसके पीछे भारत और चीन के बीच बड़ते तनाव के कारण है । चाइना भारत के खिलाफ हर दिन कुछ न कुछ कदम उठाते रहती है जिसके कारण भारत के जनता के अंदर आक्रोस बड़ गया है, इस कारण भारत की जनता चाइना के प्रोडक्टस को बहिसकर कर रही है ।