Short Film: फिल्मे तो अपने बहुत देखि होगी, क्या आपको पता इंडिया में आजकल शोर्ट फिल्म का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ रहा, लोग फिल्मो से ज्यादा अब शोर्ट फिल्म देखना पसंद करते है, शोर्ट फिल्म ज्यादतर 10 से 20 मिनट का होता है,
लेकिन उनकी कोशिश रहती है की वो 20 मिनट में ही कुछ न कुछ मेसेज दे सके, और वो सक्सेस भी हो जाते है इसी वजह से आजकल लोग शोर्ट फिल्म को ज्यादा पसंद करते है, अब फिल्मो की तरह ही शोर्ट फिल्मो को भी अवार्ड दिया जाता है ताकि उनको प्रोत्सहन मिले उनको बढ़ावा मिले,
Short Film: टॉप हिंदी शोर्ट फिल्म लिस्ट
1 Ek Thi Nurse Imdb rating-9.2 (2020) (Short, Drama)
Short Film: सुनीता जो एक नर्स जो एक छोटे से गाँव से होती है, लेकिन अचानक एक कोरोना पॉजिटिव केस मिल जाता है सुनीता के गाँव में, फिर सुनीता उस पेशेंट की जिमेदारी लेती है की उसे देख रेख करेगी इस कहानी को जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.
2 Jolly 1995 imdb rating-9.6(2020)
राहुल स्कूल में एक लड़की से प्यार हो जाता है, दोनों साथ में पढाई करते है, लेकिन राहुल के पेरेंट्स का डाइवोर्स हो जाता है, उसी वक़्त राहुल की गर्लफ्रेंड वो उस जगह से चली जाती है, आगे की कहानी के लिए आपको ये शोर्ट फिल्म देखनी पड़ेगी
3 Zulfi (2020) imdb rating-10.0 (Drama)
जुल्फी एक लड़का है जिसके सपने बहुत होते है लेकिन वो उसे पूरा नहीं कर सकता उसके पीछे कारन बहुत होता है, लेकिन उसकी माँ हमेशा कोसिस करती है की उसके सपने पुरे हो सके, इस फिल्म को जरुर देखे, देख आपके आंखे नम हो जायेगा
4 Detained in Malaysia (2020) imdb rating-9.4 (Documentary)
Short Film: इंडिया में अगर कोई इंडिया के बाहर काम करने जाता है तो गाँव मोहल्ले में नाम होता है, इंडिया के बाहर काम करने जाते है जरुरी नही की वो सभी पढ़े लिखे होते है, लेकिन ऐसा भी होता है की लोग इंडिया के बाहर काम करने जाते है कभी ऐसा भी होता है की वो वापस नही आ पते,
Best i5 Laptop: लैपटॉप खरीदने से पहले ये जान ले 2020 की बेस्ट लैपटॉप की लिस्ट
इस फिल्म में यही दिखाया गया है की एक किसान जो मलेशिया काम करने के लिए जाता है, बहुत दिन गुजर जाता है लेकिन उसका कोई खबर नही होता, इसके आगे की कहानी के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी
5 In Lock Down (2020) imdb rating-9.1 (Thriller)
Short Film: लॉक डाउन कोई भूल नही सकता जब नरेन्द्र मोदी जी ने अचानक लॉक डाउन का ऐलान किया था लोगो को कुछ समझ में नही आ रहा था की क्या करे जो जहाँ था वही पर फस गया था, इस फिल्म में लॉक डाउन के बारे में दिखाया गया है 2 गुनेगार और 4 लोग लॉक डाउन में फस जाते है फिर क्या होता है ये जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी
Tata Sky Binge Service: फ्री मे मिल रहा हॉटस्टार वूट जी5 सोनी लीव का सब्स्क्रिप्शन
6 Chhinaal (2020) imdb rating-9.4 (Drama)
कहानी एक लड़की की है जो एक ऑटो रिक्स्वा में बैठती है, लड़की सुबह से ऑटो वाले को घुमाते रहती है वो शौपिंग मॉल जाती है तो ऑटो वाले को इंतज़ार करने बोल देती है इस तरह से पूरा दिन उसे घुमाते रहती है, ऑटो वाला परेशान होक उसे गाली दे देता है
7 Zindagi in Short(2020) imdb rating-9.1 (drama)
Short Film: इस फिल्म में 7 लोगो के ज़िन्दगी के बारे में दिखया गया है जो अलग अलग परेशानियों का सामना कर रहे होते है कोई प्यार के लिए कोई फॅमिली के लिए तो कोई कुछ, अगर अपने इस फिल्म को नही देखा है तो जरुर देखे बहुत ही अच्छे तरीके से कहानी को दर्शया गया है
तो ये थी टॉप 7 Short Film जो सबसे ज्यादा लोगो ने पसंद किया है और सबसे ज्यादा चर्चे में रही है तो अगर अपने नही देखि है तो जरुर देखे ज्यादातर आपको youtube पे मिल जाएगी
Ramoji Film City: क्या आपको ये रहस्य पता है रामोजी फिल्मसिटी के बारे में
4 thoughts on “Short Film: टॉप हिंदी शोर्ट फिल्म क्या अपने देखी लिस्ट देखे….”
Comments are closed.