Gas Subsidy: आपके पास किसी भी कंपनी का गैस कनेक्शन हो । और अपने गलती से अपना सब्सिडी ऑप्ट आउट कर दिया है ।
तो आपको बहुत से परेशानिया का सामना करना पड़ सकता है । सबसे पहले ये जान ले की ऑपटिंग ऑफ़ सब्सिडी
क्या होता है? ऑप्ट आउट सब्सिडी मतलब ये होता है की आप अपना सब्सिडी नहीं लेना चाहते है जो सरकार आपको
देती है सरकर आपको न देके direct ट्रस्ट को ट्रांसफर कर देती है ।
कुछ लोग तो इसे manually करते है । लेकिन ज़्यदातर लोगो के गलती से हो जाता है । कुछ लोगो का गैस refill बुकिंग करते हो जाता है । और कुछ लोगो का गैस के Application के through हो जाता है ।
Gas Subsidy: ऑप्ट आउट सब्सिडी को बंद कैसे करे
ऑपटिंग को बंद करने के लिए सभी कंपनी के अलग अलग rules है । अगर आपके पास HP,Indane गैस का
कनेक्शन है तो आपका ऑपटिंग सिर्फ 30 दिनों में मैं बंद हो के आपका सब्सिडी start हो जायेगा । उसके लिए आपको
सबसे पहले कस्टमर केयर पर कॉल कर के complaint करना होगा (No-1800 233 3555) कस्टमर केयर को ये बताना
पड़ेगा की आपका ऑपटिंग गलती से हो गया था। आप अपना सब्सिडी लेना चाहते है ।
Also Read This:- Best Free Live Streaming Apps: बिना किसी सब्स्क्रिप्शन चार्ज के देखे लाइव टीवी
उसके बाद आपको अपने एजेंसी के पास जाना होगा । उसके बाद आपको form-6 fill कर के सबमिट करना होगा । फॉर्म आपको एजेंसी के पास भी मिल जायेगा और ऑनलाइन गूगल पे भी मिल जायेगा ।सबमिट करने के बाद आपको wait करना पड़ेगा उसके बाद आपके पास मैसेज आएगा की आपका ऑपटिंग बंद कर दिया गया है । उसके बाद आपको एजेंसी के पास जा के फिर से आधार
कार्ड और पासबुक अपडेट करवाना होगा Gas Subsidy
अगर आपके पास Bharat गैस का कनेक्शन है तो भी आपको वही प्रोसेस करना है complaints
और फॉर्म 6 लेकिन भारत गैस में आपको 365 दिन wait करना पड़ेगा । उसके बाद आपको गैस एजेंसी के पास जाना
होगा और फिर सारा documents आपको अपडेट करवाना होगा । जैसे आधार कार्ड, पासबुक , पैनकार्ड इतयादि ।
salman khan: सलमान खान की राधे रिलीज होने जा रही है ऐमज़ान प्राइम विडिओ पर