Mi Cloud: फोन पर हो रही है storage की दिकत तो ऐसे use करे mi Cloud

Mi Cloud: आजकल मोबाईल फोन मे Storage की समस्या बहुत बढ़ गई है महंगे महंगे मोबाईल होने के बावजूद डाटा Storage की समस्या खतम नहीं हो रही,

उसके पीछे कारण है लोगों की जरूरत आजकल लोगों को अच्छी क्वालिटी मे चाहिए होता है चाहे वो फ़ोटोज़,वीडियोज़,गाने, आज से 10 साल पीछे देखे तो लोग 2gb Storage भी बहुत काफी होता था लैकिन आज 2020 की बात करे तो 2gb Storage मे 20 फ़ोटोज़ ही स्टोर हो पाती है ।

अगर आपको storage की समस्या हो रही और अगर आपके पास mi या रेडमी का एंड्रॉयड मोबाईल इस्तमाल करते है तो कंपनी आपको mi cloud का सुविधा दे रही है फ्री मे आपको 10 gb तक का Storage फ्री दे रही है ।

Mi Cloud
Image Source-instagram.com |Image by-micel.shop

अगर आपको फ्री मे 10 gb डाटा स्टॉरिज चाहिए तो आप गूगल प्ले स्टोर मे जा के सर्च करे mi cloud और अपने रेडमी या mi फोन पर इंस्टॉल करे उसके बाद अपने gmail अकाउंट से अकाउंट क्रीऐट कर ले, अकाउंट क्रीऐट करते ही mi के तरफ से आपको 10 gb का Storage फ्री मे देगी,

Storage चेक करने के लिए सबसे पहले आप mi cloud पर लॉगिन करे लॉगिन करने के बाद my अकाउंट पर जाये फिर आपको स्पेस का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे फिर आपको टोटल Storage डाटा शो कर देगा,

Also Read:- Best i5 Laptop: लैपटॉप खरीदने से पहले ये जान ले 2020 की बेस्ट लैपटॉप की लिस्ट

अगर आपको 10 gb से ज्यादा storage की जरूरत है तो आप अपने जरूरत के हिसाब से प्लान ले सकते है एक्स्ट्रा storage के लिए आपको हर साल सब्स्क्रिप्शन चार्ज देना पड़ेगा। कंपनी आपको 1 tb तक का डाटा Storage दे सकती है लैकिन जितना ज्यादा storage आप लेंगे उतना ही आपको सब्स्क्रिप्शन चार्ज पे करना पड़ेगा ।

Delete Mi Cloud Storage

अगर आपको एक्स्ट्रा storage की जरूरत नहीं पड़ रही है और आप mi cloud का अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो आप आसानी से अकाउंट को डिलीट कर सकते है

  • सबसे पहले Mi Cloud पर लॉगिन करे
  • लॉगिन करने के बाद my अकाउंट पर जाये
  • फिर सेटिंग पर जाये
  • नीचे आपको Delete Mi Cloud Storage का ऑप्शन दिखेगा
  • सबमिट पर क्लिक करे फिर आपको Delete Mi Cloud Storage का अकाउंट लॉगिन करना पड़ेगा
  • फिर डिलीट पर क्लिक करे

आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा, लैकिन याद रखे Delete Mi Cloud Storage करने से पहले जीतने भी files या data होगा mi cloud पर उसे डाउनलोड कर के अपने फोन पर सेव कर ले, क्यों की एक बार अकाउंट डिलीट होने के बाद आप कोई भी डाटा cloud से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे ।

Image Source-instagram.com |Image by-izziipoint_

Also Read: Best Free Live Streaming Apps: बिना किसी सब्स्क्रिप्शन चार्ज के देखे लाइव टीवी

नोट

नोट: अगर आपके पास mi या रेडमी का मोबाईल फोन नहीं है और आपको भी storage की जरूरत है तो माइक्रोसॉफ्ट भी फ्री storage लगभग 5 gb तक फ्री मे देती है गूगल प्ले स्टोर पर जा के सर्च करे one drive और इंस्टॉल करे, one drive को आप किसी भी कंपनी के फोन पर इंस्टॉल कर के अकाउंट बनाकर 5 gb तक का फ्री storage का लाभ ले सकते है ।