Difference Between Smart tv and Android tv: अगर आप स्मार्ट टीवी खरीदने का बिचार बना रहे तो आपके लिए सबसे पहले ये समझना जरूरी होगा की स्मार्ट टीवी और एंड्रॉयड टीवी मे क्या अंतर है, आज मे आपको टॉप स्मार्ट टीवी के बारे मे भी बताऊँगा।
Smart tv: स्मार्ट टीवी
Smart tv: अब लोगों का टीवी देखने का नजरिया बदल गया है अब लोग स्मार्ट टीवी देखना पसंद करते है आज से 10 साल पीछे देखे तो उस समय रंगीन टीवी ही बहुत बड़ी बात होती थी, लैकिन अब बढ़ते जनरेशन के साथ सब कुछ बदल रहा है,
अब लोग स्मार्ट हो गए है इसलिए लोग अब स्मार्ट टीवी देखना पसंद करते है, सबसे पहले ये जानते है की स्मार्ट टीवी क्या होता है, स्मार्ट टीवी जिसपे आप ब्लूटूथ, वाईफाई , या अनलाइन ब्राउज़ कर सकते है जिस प्रकार आप अनपे फोन पर इस्तमाल करते है,
स्मार्ट टीवी के अंदर लगभग सभी टीवी या जाती है जो आपको अनलाइन ब्राउज़ और वाईफाई का ऑप्शन देती है, स्मार्ट टीवी के अंदर आपको ऑपरेटिंग सिस्टम लिनक्स, एंड्रॉयड, वेब ऑस ,टिज़ेन आदि सभी होते है ।
Ullu: उल्लू की टॉप वेबसीरीज आपके होस हवास उड़ा देगी लिस्ट देखे
Android tv: एंड्रॉयड टीवी
ऊपर पढ़ने के बाद आपको ये समझ मे आ गया होगा की स्मार्ट टीवी क्या होता है, एंड्रॉयड टीवी को आप स्मार्ट टीवी भी कह सकते है लैकिन एंड्रॉयड टीवी मे ऑपरेटिंग सिस्टम आपको एंड्रॉयड वर्ज़न ही मिलेगा जैसे एंड्रॉयड-5.1, ओरएओ, नाउघट आदि, आपको एंड्रॉयड का इंटरफेस मिलेगा जैसा आप अपना एंड्रॉयड फोन इस्तमाल करते है वैसे आप अपने स्मार्ट टीवी को इस्तमाल करेंगे ।
Difference Between Smart tv and Android tv
Difference Between Smart tv and Android tv: अब आपको पूरे तरीके से समझ आ गया होगा की स्मार्ट टीवी और एंड्रॉयड टीवी मे क्या अंतर है नीचे कुछ टॉप स्मार्ट टीवी की लिस्ट है अगर आप चाहे तो इनमे से कोई खरीद सकते है-
1 Blaupunkt 109cm (43 inch) Ultra HD (4k) LED Smart TV With Metallic Bezel
Netflix|Prime
Video|Disney+Hotstar|Youtube
Operating System: Android Based
Ulta HD (4k) 3840 * 2160 Pixels
30 W Speaker Output
60 Hz Refresh Rate
Price- 21999 more details click
Intel vs Ryzen: कोन सा प्रोसेसर ले लैपटॉप खरीदने से पहले ये जान ले
2. Kodak 7X Pro 108cm (43 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV
Prime Video | Disney + Hotstar|Youtube
Operating System: Android
Ultra HD (4K) 3840 * 2160 Pixels
24 W Speaker Output
60 Hz Refresh Rate
Price- 23499 more details click
3 MarQ by Flipkart Innoview 108cm (43 Inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV
Netflix|Disney+Hostar|youtube
Sound OutPut: 20W
Refresh Rate: 60 W
Price: 23999/- More details click
Mi Cloud: फोन पर हो रही है storage की दिकत तो ऐसे use करे mi Cloud
3 thoughts on “Difference Between Smart Tv And Android Tv: खरीदने से पहले ये जरूर समझे”
Comments are closed.