Brahmastra फिल्म की चर्चा 2019 से हो रही है उसके पीछे कारण है फिल्म का बजट और फिल्म का स्टार कास्ट,फिल्म की बजट की बात करे तो 150 करोड़ की लागत मे ये फिल्म बनी है और इसकी स्टार कास्ट की बात करे तो इस फिल्म मे अमिताभ बचन,रणबीर कपूर,आलिया,मोनी रॉय,नागार्जुन मुख्य कलाकार है ।
इस फिल्म की बजट को लेके सबसे ज्यादा चर्चा मे बनी है 150 करोड़ मे ये बनी है बतया जा रहा की अभी तक की सबसे हाई बजट की बॉलीवुड की मूवी है और दूसरी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के कारण और भी ये फिल्म चर्चा मे बनी रहती है।
बॉलीवुड की बात करे तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया रहा है आए दिन दोनों सुर्खियों मे बने रहते है मीडिया की नजर हमेशा इनपे रहती है।
Also read:Bell Bottom: रिलीज होने से पहले सुपर हिट हुई अक्षय कुमार की फिल्म
brahmastra (film):इस फिल्म की रिलीज की डेट
इस फिल्म की रिलीज की डेट दिसम्बर 2020 मे रखी गई थी लैकिन कोरोना के कारण इसकी रिलीज डेट बढ़ा दी गई है इससे पहले भी इसकी रिलीज डेट बढ़ाई गई है इसके पीछे मैन कारण है इस फिल्म की बजट इस फिल्म के प्रडूसर और डायरेक्टर ययन मुकर्जी फिल्म को ऐसे समय पे रिलीज करना चाहते है जब आस पास कोई भी बड़ी स्टार कास्ट की कोई मूवी न रिलीज हो
Also read:Best Smartphone under 15000:इससे सस्ता फिर कभी नहीं मिलेगा लिस्ट देखे
ऐसा इसलिए क्यू की ययन मुकर्जी कोई भी किसी तरह से रिस्क नहीं लेना चाहते है जिससे कोई नुकसान हो, अगले साल 2021 मे ये मूवी रिलीज होगी लैकिन अभी तक इसकी कोई डेट कन्फर्म नहीं की गई है और लोगों को इस फिल्म की बेसब्री से इंतज़ार है ।
Also Read:Best laptop under 25000:लैपटॉप लेने से पहले ये जान ले नहीं तो पछताना न पड़े?
4 thoughts on “Brahmastra : अगले साल रिलीज होगी अमिताभ बचन और रणबीर कपूर की फिल्म”
Comments are closed.