Bharat Gas Online Payment: अगर आपके घर पर भारत गैस का कनेक्शन है तो ये खबर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है अब आपको गैस डेलीवेरी मेन को कैश देने की जरूरत नहीं पड़ेगी अब आप आसानी से अनलाइन पेमेंट कर सकते है बिना किसी झिझक के वो भी घर बैठे कर सकते है।
कोरोना और लॉकडाउन के बाद लोग अब कैश से लेन देन करना पसंद नहीं करते है अपनी सुरक्षा को देखते हुए बहुत से लोग कैश से परहेज करते है, ऐसे मे सबसे ज्यादा लोगों की दिकत होती थी जब लोग अपने घरों पर गैस सिलेंडर बुक करते थे, तब उनको कैश की लेन देन करनी पड़ती थी
Bharat Gas Online Payment: भारत गैस ने एक नई पहल की है जिसके द्वरा आप घर बैठे आसानी से पेमेंट कर सकते है, जब आप गैस रीफिल के लिए बुकिंग करते है तो भारत गैस आपको कैश मेमो नंबर के साथ साथ आपको एक लिंक भी शेयर करता है, उस लिंक के द्वारा आप आसानी से अनलाइन पेमेंट कर सकते,
Top Web Series Hindi: इंतज़ार हुआ ख़त्म ये है टॉप वेब सीरीज लिस्ट
लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको पेमेंट मोड पर ले जाएगा, उसके बाद तीन ऑप्शन मिलेगा, कार्ड, वॉलेट और upi का, आप किसी भी मोड के द्वारा आप पेमेंट आसानी से घर बैठे कर सकते है, पेमेंट पूरा होने के बाद आपके पास एक otp आएगा, जब डेलीवेरी मेन आपके घर पर सिलेंडर देने आएगा उस समय आपको ये otp उनको देना होगा ।
Bharat Gas Online Payment: गैस सिलेंडर रीफिल की बुकिंग अनलाइन कैसे करे
अब आप घर बैठे अनलाइन भी अपनी गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते है, जैसे ऐमज़ान, paytm , फोन पे जैसे दूसरे ऐप्लकैशन के द्वारा बुकिंग कर सकते है, उसके लिए आपको सबसे पहले ऐप्लकैशन ओपन करना पड़ेगा उसके बाद आपको गैस सिलेंडर का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करे
फिर क्लिक करने के बाद आपसे रजिस्टर मोबाईल नंबर पूछा जाएगा या consumer आइडी दोनों मे किसी एक को फिल करे उसके बाद अपकी पूरी डिटेल्स या जाएगी और फिर पेमेंट सेक्शन पर जा कर पेमेंट कर दे आपका रीफिल बुक हो जाएगा और आपके पास बुकिंग कन्फर्म का मैसेज या जाएगा आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर
Bharat Gas Online Payment: सरकार हमेशा कुछ न कुछ नया अपडेट लाते रहती है जिससे लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, आप अनलाइन आसानी से बुकिंग कर सकते है और ये बिल्कुल सैफ है,
Short Film: टॉप हिंदी शोर्ट फिल्म क्या अपने देखी लिस्ट देखे….
Bharat Gas Online Payment: पहले लोगों को कॉल कर के बुकिंग करनी पड़ती थी उसमे लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता था जैसे कभी कभी बुकिंग कन्फर्म नहीं होती थी फिर लोगों को इंतज़ार करना पड़ता था कुछ दिनों तक, कभी कभी लोगों से ऐसी गलती हो जाती थी की लोगों के सब्सिडी बंद हो जाती थी तो कुछ न कुछ परेशानी का सामना करना पड़ता था और फिर लोगों को बार बार उनको ऑफिस के चक्कर लगाना पड़ता था
Hot Webseries: ये नहीं देखा तो समझो कुछ नहीं देखा लिस्ट देखे
2 thoughts on “Bharat Gas Online Payment: घर बैठे आसानी से पेमेंट करे अपने गैस सिलेंडर की”
Comments are closed.