दिल्ली मे दिवाली के कारण प्रदूषण का लेवल और भी बढ़ गया, दिल्ली का हवा अब जहर बन गया है । अब दिल्ली मे साँस लेना मुश्किल हो रहा है, हर साल की तरह दिल्ली मे Diwali2020 बहुत ही घुम धाम से मनाया गया।
लैकिन दिवाली की खुशी मे लोग सब कुछ भूल गए, सरकार ने प्रदूषण को काम करने के लिए बहुत सारे उपाय अपनाए लैकिन दिल्ली की जनता नहीं मानी, हर साल दिवाली मे प्रदूषण का लेवल बहुत ही बढ़ जाता था, इस वजह से दिल्ली सरकार Diwali2020 से पहले बहुत सारे नियम कानून बनए ताकि प्रदूषण काम हो सकते और कंट्रोल मे रहे।
दिल्ली मे पटाके बैन था और ये पिछले 3 सालों से दिल्ली सरकार बैन कर रही है लैकिन फिर भी दिल्ली मे पटाके जलाए जाते है और लिमिट से ज्यादा जलाए जाते है, दिवाली 2020 मे सरकार को ये उमीद थी की इस साल दिल्ली मे पटाके नहीं जलाएंगे, लोग कोरोना महामारी से अभी तक उभरे नहीं है तो कहीं न कहीं लोगों के मन मे डर होगा, लैकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ लोगों ने जम के पटाके जलाए जिसके कारण प्रदूषण का लेवल बहुत बढ़ गया ।
दिल्ली की प्रदूषण लेवल Air Quality Index(AQI) 700 के करीब पहुच गई है वही दिवाली से पहले 500 के करीब थी, दिवाली मे पटाके जलाने के कारण 200 से अधिक प्रदूषण लेवल बढ़ गया है।
Diwali:दुकानों मे मिल रही थी पटाके
दिल्ली मे पटाके बैन था लैकिन फिर भी दुकानों मे मिल रही थी पटाके आपको लगभग सभी दुकानों मे पटाके मिल जाते, दिल्ली पटाके बैन होने के कारण दुकान मे पटाके की दाम भी ज्यादा ले के बेच रहे थे कुछ लोग तो किसी दूसरे स्टेट से भी ले के आए थे।
Also Read:salman khan: सलमान खान की राधे रिलीज होने जा रही है ऐमज़ान प्राइम विडिओ पर
Also Read: Best Indian Web Series: इंडियन वेब सीरीज जिसे देखते ही दिमाग घुम जाएगा
1 thought on “diwali2020: बैन होने के बाद नहीं माने दिल्ली के लोग अब दिल्ली मे साँस लेना मुश्किल”
Comments are closed.