How to Deactivate Channel in Videocon d2h: ट्राई के न्यू गाइड्लाइन आने के बाद कुछ लोगों ने लिए टीवी देखना आसान हो गया तो कुछ लोगों को बहुत ही ज्यादा मुश्किल, ट्राई ने न्यू गाइड्लाइन मे ये शामिल किया की आप अपने अनुसार चैनल को चुन सकते है
और जब चाहे हटा भी सकते है,लैकिन कुछ लोगों को बहुत परेशानी हो रही है अभी भी चैनल चुनने और चैनल को हटाने मे, आज मैं आपको बताऊँगा की आप वीडियोकॉन डी2छ मे केसे चैनल को हटा सकते है ।
How to Deactivate Channel in Videocon d2h: मोबाईल एप के दुवार
अगर आप वीडियोकॉन के ग्राहक है और आप किसी चैनल को हटाना चाहते है तो आप एंड्रॉयड मोबाईल एप के दुवरा आसानी से हटा सकते है,
1. गूगल प्ले स्टोर से d2h infinity को डाउनलोड करे
2. फिर रजिस्टर मोबाईल नंबर से लॉगिन करे या फिर VC नंबर के दुवरा
3. नीचे आपको होम के बगल मे एडिट पैक का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे
4. उसके बाद योर कार्ट पर जाए, फिर आपके जीतने चैनल ऐक्टिव होंगे वो दिख जाएगा
5. उसके बाद SD या एचडी चैनल का पूरा लिस्ट आपका शो कर देगा
6. उसके बाद जिस भी चैनल को बंद करवाना चाहते है उसके बगल मे डिलीट का आइकान दिखेगा उसपर क्लिक करे और ओके प्रेस कर दे
7. आपका चैनल बंद हो जाएगा
8. उसके बाद तीन डॉट पर क्लिक करे ऊपर राइट साइड मे आपको मिलेगा
9. फिर अकाउंट डिटेल्स मे जा के देखे की आपके पैकेज का दाम कम या ज्यादा हुआ या नहीं
10. अगर कुछ भी अंतर दिखेगा मतलब आपका चैनल बंद हो गया है।
How to Deactivate Channel in Videocon d2h: वेबसाईट के दुवरा
अगर आप वेबसाईट के दुवरा चैनल को बंद करवाना चाहते है तो आप आसानी से बंद करवा सकते है, सबसे पहले
1. किसी ब्राउजर को ओपन करे जैसे ओपेरा मिनी या क्रोम ब्राउजर
2. उसके गूगल ओपन करे
3. उसके बाद गूगल पर सर्च d2h.com
4. ऊपर आपको सब्स्क्राइबर कॉर्नर दिखेगा उसपर क्लिक करे
5. उसके बाद लॉगिन करे
6. उसके बाद d2h पर क्लिक करे
7. फिर consumer Cornerपर क्लिक करे
8. फिर My Cart पर क्लिक करे आपको सारा डिटेल्स दिख जाएगा जीतने भी चैनल अपने अकाउंट मे ऐक्टिव होंगे
9. उसके बाद जिस चैनल को आप हटाना चाहते है उसपर क्लिक करे आपको डिलीट का ऑप्शन दिखेगा
10. उसपर क्लिक करे आपका चैनल बंद हो जाएगा ।
videocon d2h channel deactivation number: मोबाईल नंबर से भी बंद करवा सकते है
अगर आपको मोबाईल ऐप्लकैशन और वेबसाईट के दुवरा चैनल बंद करवाने मे दिकत हो रही है तो आप videocon d2h के मोबाईल नंबर पर कॉल कर के भी किसी भी चैनल को बंद करवा सकते है,
सिर्फ आपको 1800 1370 111 पर कॉल कर के भी आप चैनल को बंद या चालू करवा सकते है ।
नोट: तो इस तरीके से आप आसानी से अपने How to Deactivate Channel in Videocon d2h कर सकते है, ऊपर मैंने तीन तरीके बताया है आप तीनों मे से किसी एक तरीके से आसानी से अपने videocon d2h channel को बंद या चालू करवा सकते है ।
Priyanka Mongia: Bio, Wiki, Age, Boyfriend, Affairs, Tik Tok Star, Net Worth
2 thoughts on “How to Deactivate Channel in Videocon d2h: ये है सही तरीका”
Comments are closed.