Header Ads

Ramoji Film City: क्या आपको ये रहस्य पता है रामोजी फिल्मसिटी के बारे में

Ramoji Film City: अगर अपने बाहुबली फिल्म देखी है, तो आप जरुर जानते होंगे की पूरी फिल्म का सेट रामोजी फिल्म सिटी में त्यार किया गया था, बाहुबली मैं अपने जितने भी दृश्य देखा था वो सारी चीज़े रोमोजी फिल्म सिटी में शूट किया गया था, आज मैं आपको बताऊंगा रामोजी फिल्मसिटी के कुछ रहस्य के बारे में

pkminfotech

Ramoji Film City: क्या आपको ये पता है?

रामोजी फिल्म सिटी तेलेगना में है अगर आप इंडिया में रहते हुए भी लन्दन सिटी को एहसास करना चाहते है तो आप रामोजी फिल्मसिटी में जा के एहसास कर सकते है, इस सेट में आपको अमेरिका लन्दन, लगभग सभी बड़ो और चर्चित जगहों का आर्त्फिसल सहर त्यार किया है,

जो आप फिल्मो में अमेरिका सहर देखते है सचाई ये है की ये इंडिया में ही शूट होती है ये सारा क्रेडिट रामोजी फिल्मसिटी को जाता है लगभग फिल्मो की शूटिंग वही पर होती है, फिल्मो में ट्रेन का सीन, और इंडिया के बाहर का जितने भी दृश्य दिखाया जाता है सभी ज्यादतर रामोजी फिल्मसिटी में शूट किया जाता है

Ramoji Film City: टिकट,समय,एंट्री फीस

अगर आप रामोजी फिल्मिटी जाना चाहते हो तो आप कम से कम 1 दिन का समय निकलना पड़ेगा, रामोजी फिल्मसिटी इतना बड़ा है की 5 दिन भी कम पड़ता है, अगर आप अच्छे तरीके से सारा कुछ देखना चाहते है तो आप कम से कम 5 दिन का समय निकाल कर जाये, तभी आप घूम पाएंगे

Day                                  Timing

Monday- Sunday             9.00am – 5.30pm 

Ticket Price

1 Adult: Rs. 1150/-

2 Child (33” Ht to 54” Ht): Rs.950/-

Ramoji Film City पैकेज भी देती है जिसमे आपको 1 दिन का टूर पैकेज देती है, 6 रात, 5 दिन का भी रामोजी पैकेज देती है, पैकेज में आपको पूरा फिल्मसिटी का टूर करवाएगी जिसमे आपको बस सेवा मिलेगा, फ़ूड, और होटल रहने के लिए मिलेगा,

Ramoji Film City अगर आप नोर्थमें रहते है तो आप दिल्ली बाराखम्भा रोड में भी ऑफिस है वहन पर भी आप जा के देख सकते है लेकिन आपको तेलेगना इतना बड़ा सेटअप देखने को नही मिलेगा

Difference Between Smart Tv And Android Tv: खरीदने से पहले ये जरूर समझे

Ullu: उल्लू की टॉप वेबसीरीज आपके होस हवास उड़ा देगी लिस्ट देखे

Ramoji Film City: फिल्मसिटी का रहस्य

क्या आपको पता है की रामोजी फिल्मसिटी में हर दिन महाभारत और रामायण का शो दिखाया जाता है, रामायण और महाभारत का सेट जो बरसो पुराना है जिसे आज तक वैसा ही रखा गया है, जितने भी लोग वहां घुमने के लिए जाते है वहां वो फ्री में देख सकते है महाभारत और रामायण का नाटक्य शो, उस सेट को देखने के बाद आपको ये एहसास होगा की आप भी उसी दोरपे खड़े है.

Hollywood Upcoming Movie List: इंतज़ार हुआ खत्म जल्द रिलीज हो रही ये फिल्मे


कैसे पहुँचें Ramoji Film City?

हवाई मार्ग:

  • हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 35 किमी दूर

रेलवे:

  • हैदराबाद रेलवे स्टेशन से लगभग 30 किमी

सड़क मार्ग:

  • दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर से कई टूरिस्ट पैकेज और बस सेवाएं उपलब्ध हैं


कहाँ ठहरें?

रामोजी फिल्म सिटी में ही बने शानदार होटल्स जैसे:

  • Sitara Luxury Hotel

  • Tara Comfort Hotel

  • Sahara Shared Accommodation


दिल्ली से कैसे संपर्क करें?

रामोजी फिल्म सिटी का एक ऑफिस दिल्ली के बाराखंभा रोड पर भी है जहाँ से आप पैकेज बुकिंग और जानकारी ले सकते हैं।
हालांकि असली अनुभव तेलंगाना के मुख्य परिसर में ही मिलेगा।


Tips for Visitors:

  • कैमरा ज़रूर साथ ले जाएँ (फोटो पॉइंट्स बहुत हैं!)

  • पूरा दिन रखें, 3-5 दिन में ही पूरा एक्सप्लोर कर सकते हैं

  • पैकेज टूर ज्यादा सुविधाजनक होता है

  • गर्मियों में छाता, पानी की बोतल ज़रूर रखें

No comments

Powered by Blogger.