Header Ads

sonyliv subscription offers: अब फ्री मे मिलेगा 1 साल का subscription

Sonyliv Subscription Offers: सोनी लीव सब्स्क्रिप्शन 1 साल के लिए 999 रु देने होते है वही अगर बात करे 1 महिना के लिए आपको 299 रु पे करना पड़ेगा और 6 महिना के लिए आपको 699 रु देना होगा,अगर आप फ्री मे 1 साल के लिए फ्री मे सब्स्क्रिप्शन चाहते है ।

अगर आप फ्लिपकार्ट इस्तमाल करते है और आप फ्लिपकार्ट से शॉपिंग भी करते है तो आपको सोनी लीव स्पेशल पैक का सब्स्क्रिप्शन 1 साल के लिए आसानी से मिल सकता है।

Also Read:Brahmastra : अगले साल रिलीज होगी अमिताभ बचन और रणबीर कपूर की फिल्म

Also Read:Bell Bottom: रिलीज होने से पहले सुपर हिट हुई अक्षय कुमार की फिल्म

आप फ्लिपकार्ट के सुपर्कोइन से आसानी से Sonyliv Subscription Offers फ्री मे ले सकते है सिर्फ 200 फ्लिपकार्ट सुपर्कोइन से 1 साल का सोनी लीव स्पेशल पैक सब्स्क्रिप्शन मिल रहा है तो आप अभी फ्लिपकार्ट का ऐप्लकैशन ओपन करे और चेक करे की आपके अकाउंट मे कितने सुपर्कोइन्स है अगर आपके पास 200 या उससे ज्यादा सुपर्कोइन है तो अभी जा के रीडीम कर के 1 साल के लिए फ्री मे Sonyliv Subscription Offers का मजा लीजिए ।

Sonyliv Subscription Offers
Image Source-instagram.com |Image by-sonylivindia

Sonyliv Premium Account

Sonyliv Subscription Offers: सोनी लीव प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन 1 साल के लिए अब आपको 999 रु पे करना होगा, वही अगर बात करे तो पहले सोनी लीव प्रीमियम का सब्स्क्रिप्शन सिर्फ 250 रु मिल रहा था । अब सोनी ने सब्स्क्रिप्शन की प्राइस बढ़ा दी है ।

Also Read:Best Smartphone under 15000:इससे सस्ता फिर कभी नहीं मिलेगा लिस्ट देखे

Also Read:Best laptop under 25000:लैपटॉप लेने से पहले ये जान ले नहीं तो पछताना न पड़े?

अगर आप फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन से सोनी लीव का सब्स्क्रिप्शन लेना चाहते है तों अब आपको 1 साल का प्रीमियम के लिए आपको 999 सुपर कॉइन की जरूरत पड़ेगी वही अगर बात करे 6 महिना का सब्स्क्रिप्शन के लिए आपको सिर्फ 500 सुपर कॉइन की जरूरत पड़ेगी ।

अगर आप वेब सीरीज के सोकीन है तो आप सोनी लीव का सब्स्क्रिप्शन जरूर ले सोनी लीव पे आपको एक से एक बढ़कर वेब सीरीज आपको फ्री मे देखने को मिलेगा अभी हाल मे सोनी लीव पे हार्सल मेहता की बीओपिक पे बनी वेब सीरीज स्कैम 1992 आई थी ये सीरीज सबसे ज्यादा रेटिंग वाली वेब सीरीज बन गई है अगर अभी तक अपने नहीं देखा है तो जरूर देख ले ।

No comments

Powered by Blogger.