Header Ads

Best Web Series Hindi: ये नहीं देखा तो समझो कुछ नहीं देखा ये रही टॉप लिस्ट

Best Web Series Hindi अगर आप वेब सीरीज के शोकिन हो तो आप सही जगह पर आए हो इस ब्लॉग मे आपको मिलेगा बेस्ट वेब सीरीज हिन्दी का लिस्ट जिसे देखना स्टार्ट करने पर आप दुनिया का सारा टेंशन भूल के वेब सीरीज की कहानी मे घुस जाएंगे,तो चलते है टॉप लिस्ट पे

pkminfotech

Hindi Web Series List

1-Stranger Things imdb rating-8.8 (Netflix)

अगर आपको ड्रामा फंटसी और हॉरर मूवी या वेब सीरीज पसंद है तो नेटफलिक्स की “स्ट्रैन्जर थिंग्स “आपको सबसे ज्यादा पसंद आएगी, इस वेब सीरीज की रेटिंग 8.8 है अभी तक इसके 3 सीजन या चुका है इसकी कहानी की बात करे तो इसमे 2 अर्थ के बारे मे कहानी चलती एक पृथ्वी और एक और उनीवर्स मे होने वाले घटनाओ को जोड़ती है नेटफलिक्स की ये वेब सीरीज आपको इस तरह से जकड़ लेगी तो आप उस कहानी मे घुस जाएंगे

Also Read:Sonyliv subscription: अब फ्री मे मिलेगा 1 साल का subscription सोनी लीव स्पेशल पैक

2- Lost in Space imbd rating-7.3 (Netflix)

अगर आपको स्पेस वाली मूवी या वेब सीरीज पसंद है तो आपके लिए नेटफलिक्स की लॉस्ट इन स्पेस आपको बहुत पसंद आएगी,इसकी कहानी की बात करे तो इसमे ये दिखाया गया है की जिनके पास पैसे ज्यादा होते है वो पृथ्वी जैसा किसी दूसरे स्पेस मे अपना फ्यूचर बनाने के लिए जाते है ताकि उस स्पेस मे उनकी जिंदगी सही से बीते लैकिन उनके स्पेस मे इंसान के अलावा कुछ और मजूद होता है पूरी कहानी के लिए इस वेब सीरीज को जरूर देखे ये आपको हिन्दी मे मिल जाएगी इस वेब सीरीज के 2 सीजन या चुके है

3- Lucifer imbd rating-8.2 (Netflix )

अगर आपको रोमांस क्राइम और थ्रिलर वेब सीरीज पसंद है तो नेटफलिक्स की वेबसीरीज लुसिफ़र आपको बहुत पसंद आएगी इसकी 5 सीजन या चुका है हर सीजन मे आपको अलग ही मज़ा आएगा रोमांस और थ्रिलर से भरपूर है ये सीरीज,इस सीरीज की कहानी की बात करे तो स्वर्ग का राजा और नरक का राजा पृथ्वी पर आते है इंशन जैसे रहते है जीते है वैसा ही जींवन जीने और पृथ्वी पे आने के बाद एक लड़की से प्यार हो जाता है उसके बाद क्राइम पर पूरी कहानी घूमती है।

Also Read: mirzapur 2 release date: मिर्जापुर 3 मुन्ना भैया ऐसे कर सकते है वापसी

4. The Flash imbd rating-7.4(TV Plus)

अगर आपको साइंस फ्रिक्शन मूवी या वेब सीरीज पसंद है तो टीवी प्लस की वेब सीरीज द फ्लैश आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगा इस वेब सीरीज को देख आपको अवेन्जर जैसा फ़ील होगा इसके 7 सीजन या चुका है और ये सारे सीजन आपको हिन्दी डब मे मिल जाएगा,इसकी कहानी की बात करे तो इलेक्ट्रिक इक्स्प्लोशन होने के कारण बहुत से लोगों मे नेगटिव और पाज़िटिव सुपर पावर या जाते है फिर ये सीरीज आपको फूल क्राइम और साइंस फ्रिक्शन की काम्बनैशन देखने को मिलेगा

5. Arrow imbd rating-7.5(Netflix)

अगर आपको क्राइम और एक्शन मूवी और वेब सीरीज पसंद है तो आप नेटफलिक्स की वेब सीरीज एरो जरूर देखे इसके टोटल अभी तक 8 सीजन या चुके है इसके हर सीजन मे आपको एक अलग ही मोड पे ले जाएगा इसकी कहानी की बात करे तो एक बलिऑनर का बेटा को जान से मारने की सजिस की जाती है लैकिन वो जिंदा बच जाता है फिर वो सजिस की पूरी छान बिन करता है ये आपको पूरा सीजन हिन्दी मे मिल जाएगा।

ये है टोटल 5 टॉप वेबसीरीज जो आपको हिन्दी मे मिल जाएगा सारे सीजन आप अपने फॅमिली और अपने बचो के साथ देख सकते है अगर आप घर पर बैठे बोर हो रहे तो इन वेबसीरीज को जरूर देखे ।

Also Read:Indian Railway:महिलाओ के लिए शुरू की “मेरी सहेली पहल” सेवा सफर से पहले जाने

6. Dark – IMDB Rating: 8.7 (Netflix)

अगर आप मिस्ट्री, टाइम-ट्रैवल और थ्रिलर के फैन हैं तो Dark आपकी लिस्ट में ज़रूर होनी चाहिए। यह जर्मन वेब सीरीज़ है लेकिन हिन्दी में उपलब्ध है। इसकी कहानी एक छोटे से टाउन में बच्चों के गायब होने से शुरू होती है और धीरे-धीरे एक साइंस फिक्शन और टाइम-ट्रैवल थ्रिलर बन जाती है।
Must Watch For: Sci-fi + Mind Bending Plot Lovers.


7. Sacred Games – IMDB Rating: 8.5 (Netflix)

यह इंडिया की ओरिजिनल वेब सीरीज है जो क्राइम, पॉलिटिक्स और सस्पेंस का ज़बरदस्त तड़का है। सैफ अली खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग आपको हर एपिसोड में बांध कर रखेगी।
Storyline: मुंबई का पुलिस ऑफिसर एक गैंगस्टर के साथ जुड़े राज को सुलझाने में जुटा है जो देश की सुरक्षा से जुड़ा है।


8. Asur – IMDB Rating: 8.5 (JioCinema / Voot)

अगर आपको इंडियन माइथोलॉजी और साइकोलॉजिकल थ्रिलर का कॉम्बिनेशन पसंद है, तो Asur ज़रूर देखें। इसमें एक क्राइम सीरीज को धार्मिक सोच और दर्शन के साथ जोड़ा गया है, जिससे ये काफी यूनिक बनती है।
Cast: Arshad Warsi, Barun Sobti


9. The Family Man – IMDB Rating: 8.7 (Amazon Prime Video)

एक मिडिल-क्लास आदमी की डबल लाइफ – एक तरफ फैमिली मैन और दूसरी तरफ RAW एजेंट। इस सीरीज में थ्रिलर, एक्शन और कॉमेडी का तड़का है, जो पूरे परिवार के साथ देखने लायक है।
Lead Role: Manoj Bajpayee


10. Money Heist (La Casa De Papel) – IMDB Rating: 8.2 (Netflix)

यह स्पेनिश क्राइम ड्रामा सीरीज है जो हिन्दी में भी उपलब्ध है। प्रोफेसर और उसकी टीम मिलकर एक बड़ी चोरी को अंजाम देते हैं। इसकी कहानी इतनी पकड़ती है कि आप एक के बाद एक एपिसोड देखते जाएंगे।
Genre: Crime, Thriller, Action


🎬 Bonus Picks (For Binge-Watchers)

  • Mirzapur – Action-packed desi thriller

  • Paatal Lok – Dark investigative thriller

  • Delhi Crime – Based on real-life crime stories

  • Peaky Blinders – British crime drama (Hindi dubbed on Netflix)

  • Breaking Bad – Drug-lord origin story (Hindi dubbed)


✨ निष्कर्ष (Conclusion)

इन सभी वेब सीरीज को हिन्दी में आप Netflix, Amazon Prime, SonyLiv, JioCinema आदि प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं। अगर आप Drama, Thriller, Romance, Sci-fi या Crime किसी भी जॉनर के फैन हैं, तो ये लिस्ट आपके वीकेंड को खास बना देगी।

Also Read: The Kapil Sharma Show: रेमो डिसूजा हुए कपिल शर्मा से नाराज

No comments

Powered by Blogger.