one nation one ration card | वन नैशन वन राशन कार्ड

वन नैशन वन राशन कार्ड स्कीम की चर्चा पिछले साल से ही शुरुवात हो गई थी , लैकिन करोना माहा संकट के कारण इसे रोक दिया गया था, वही करोना संकट के बीच वित मंत्री निर्मला सितरमान ने ये एलान किया की 1 जून से वन नैशन वन राशन कार्ड देशभर मे लागू हो जाएगा, और आप इस नए योजना का लाभ ले सकेंगे ।

one nation one ration card scheme

वन नैशन वन राशन कार्ड का मतलब यह है की आप एक एक राशन कार्ड से इंडिया के किसी भी State मे राशन का लाभ ले सकेंगे, आप ये समझ लीजिए जैसे आपका मोबाईल सिम्कार्ड,एक सिम्कार्ड को आप इंडिया के किसी भी State मे इस्तमाल कर सकते है ठीक उसी प्रकार अब राशन कार्ड का भी लाभ ले सकेंगे।

 ration card scheme

राशन कार्ड 1 जून से पहले क्या था नियम

पहले राशन कार्ड का नियम या था की आप जिस state,वर्ड के वासी है सिर्फ उसी वर्ड के अंतर्गत ही राशन कार्ड का लाभ उठा सकते थे,आपका राशन कार्ड आपके अपने state मे भी valid नहीं था आप सिर्फ अपने वर्ड मे ही इसका लाभ ले सकते थे ।

also read this:-

राशन कार्ड 1 जून 2020 के बाद का नियम

1 जून के बाद आप एक राशन कार्ड से ही किसी भी इंडिया के दूसरे राज्य पर राशन कार्ड का लाभ ले सकेंगे उसके लिए अब आपको वर्ड या राज्य की जरूरत नहीं पड़ेगी,अगर आप झारखंड के वासी है और आपका राशन कार्ड भी झारखंड का है और आप दिल्ली मे काम करते है तो आप दिल्ली मे भी लाभ ले सकते है ।

अब कोन सा राशन कार्ड बनवाना होगा

अगर आप वन नैशन राशन कार्ड का इस्तमाल करना चाहते है तो अपकें पास bio metric राशन कार्ड होना जरूरी है अगर आपके पास पुराना बिना bio metric राशन कार्ड है तो आप उस राशन कार्ड को आप किसी दूसरे state मे उसका लाभ नहीं उठा सकेंगे।

अगर आपके पास पुराना राशन कार्ड है तो आप उसे अपग्रेड करवा ले,उसके लिए आपको अपने वर्ड के राशन कार्ड डीलर के पास जाना होगा, वहाँ पर आपको एक फॉर्म मिलेगा सबसे पहले उसे fill up करना होगा फिर आपका bio metric होगा जैसे अपने आधार कार्ड बनवाने के समय हुआ था, bio metric complete होने के बाद आपको 10 से 15 दिनों मे आपका राशन कार्ड मिल जाएगा जिसे आप इंडिया के किसी भी राज्य मे इस्तमाल कर सकेंगे।

one nation one ration card

इन राज्यों मे हुआ लागू

1 जून 2020 से बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश , गुजरात ,हरियाणा ,केरल ,मध्य प्रदेश ,गोवा ,त्रिपुरा और तेलेगाना समेत 17 राज्यों मे वन नैशन वन राशन कार्ड लागू हो गया है ,अगर आप इन राज्यों मे रहते है तो राशन कार्ड पोर्टबिलिटी करवा ले और भारत सरकार के इस नए योजना का लभी उठाए।

वन नैशन वन राशन कार्ड का का स्टैटस देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

Click here

अनलाइन अप्लाइ न्यू राशन कार्ड के लिए क्लिक करे नीचे दिए गए लिंक पे

CLICK HERE FOR ONLINE APPLY NEW RATION CARD