How To Root Android Without Pc: एंड्राइड फ़ोन को Root कैसे करे,मोबाइल को Root कैसे करे, यह एक बहुत बड़ा बिषय है कुछ लोगो हर दिन सोचते है की Root करे लेकिन कुछ रिस्क होने की वजह से नहीं कर पाते है या उनको Complete जानकारी नहीं मिल पाती है ।
तो आज मैं आपको पूरी details बताऊंगा की आप अपने फ़ोन को Root कैसे कर सकते है ।
phone को Root करने की जरूरत सबको नहीं होती है और न ही जरुरी है । Root वही लोग करते है जो अपने एंड्राइड फ़ोन के साथ कुछ experiments या कुछ बदलाव करना चाहते है या ये भी कह सकते है की कुछ सीखना चाहते है । अभी भी बहुत लोगो को जानकारी ये नहीं है की फ़ोन Root क्या होता है और किसलिए करते है ।
How To Root Android Without Pc: एंड्राइड फ़ोन को बिना PC के Root कैसे करे
How To Root Android Without Pc:एंड्राइड फ़ोन को root बिना PC से करने के लिए आपको कुछ एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी जो आपको प्ले स्टोर से आसानी से मिल जायेगा । फोन को root करने से पहले आपको कुछ बातो का धयान रखना पड़ेगा
Steps:-
1. फ़ोन 50 % से ज्यादा उसकी बैटरी चार्ज होना चाहिए । क्यू की रूटिंग process long time भी लग सकता है ।
2.आप अपने फ़ोन के डाटा का backup बना ले internal और external memory की । क्यू की root करने पे आपका सारा डाटा डिलीट हो जाता hai
3.अपने फ़ोन से सिम कार्ड ,मेमोरी कार्ड ,निकाल ले ।
4.अब आपको root के लिए एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा ये ऍप्लिकेशन्स आपको play store या किसी third party वेबसाइट पे भी मिल जायेगा ।
5. एंड्राइड फ़ोन Root एप्लीकेशन
a. KingRoot
b. FramaRoot
c. Z4Root
d. vRoot
6. एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद इसे internal storage में ही रखे ,installation के दौरान आपको एक warning message दिखाई देगा installation blocked का ,उसमे आपको yes या exit का option मिलेगा ,आपको more option में जा के yes option को ही choose करना है ।
7. अब आपको अपने फ़ोन के setting में जाकर आपको developer options के अंदर USB debugging के क्लिक करना होगा
8. अब आपको root Application को ओपन करना होगा और वेट करे कुछ time के बाद आपका फ़ोन root हो जायेगा ।
How To Root Android: फोन को PC से root कैसे करे
एंड्राइड फ़ोन को PC से root करने के लिए आपको अपने सिस्टम पे rooting software डाउनलोड करना पड़ेगा और अपने सिस्टम पे install करना पड़ेगा । अगर बात करे तो सबसे अच्छा software KingoRoot है ।
Also Read This:-
- What is Mitron App
- Best Hollywood Movies of All Time
- Opt Out of Subsidy Solutions
- Best Web Series 2020 in Hindi
एंड्राइड फ़ोन Root Software
Steps:-
1. सबसे पहले अपने PC में KingoRoot को install करेंगे ।
2. अब आपको अपने फ़ोन के setting में जाकर आपको developer options के अंदर USB debugging के tick करना होगा
3. अब अपने फ़ोन को USB केबल के द्वारा System के साथ connect करे ।
4. फ़ोन कंप्यूटर से कनेक्ट होने के बाद automatically फ़ोन के drivers डाउनलोड होने लगेगा । आपको अपना कंप्यूटर इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहिए ।
5. drivers installation complete होने के बाद आपको सिस्टम के Screen पे software के dashboard के bottom पे आपको Root Status No लिखा हुआ दिखेगा । मतलब अभी आपका फ़ोन Root नहीं हुआ है । उसी के नीचे आपको Root का option दिखेगा उसपे click करना है ।
6. उसके बाद आपका rooting process स्टार्ट हो जायेगा, इस process को complete होने में थोड़ा समय लगेगा ।
7. rooting process complete होने के बाद आपको Finish का Option दिखेगा उस पे क्लिक करे फिर आपका फ़ोन Root हो जायेगा ।
How To Root Android Without Pc: बिना PC के android 7.0 को Root कैसे करे
How To Root Android Without Pc: android 7.0 मोबाइल फ़ोन्स को भी उसी तरीके से Root कर सकते है जैसा की मैंने उप्पर में steps बताये है । बस आपको कुछ बातो का ख्याल रखना पड़ेगा आपका फ़ोन फुल चार्ज होना चाहिए और और आपका developer options on होना चाहिए ।
बिना PC के android 6.0 को Root कैसे करे
android 6.0 मोबाइल फ़ोन्स को भी उसी तरीके से Root कर सकते है जैसा की मैंने उप्पर में steps बताये है । बस आपको कुछ बातो का ख्याल रखना पड़ेगा आपका फ़ोन फुल चार्ज होना चाहिए और और आपका developer options on होना चाहिए । और आपको one by one steps को follow करना पड़ेगा ।
Root करने से क्या Risk हो सकता है
फ़ोन को Root करने से रिस्क ये हो सकता है की अगर आप सही तरीके से फ़ोन को Root नहीं कर कर पते है तो आपका फ़ोन dead हो सकता है । आपके फ़ोन का Motherboard खरब हो सकता है । but ये Risk 2 % होता है ।
इसलिए जब भी आप अपने फ़ोन को Root करो तो सबसे पहले सरे steps को एक बार पढ़ लो फिर कोई दिकत नहीं होगी ।
एंड्रॉयड फोन को Root करने से क्या Profit होगा
How To Root Android Without Pc: अगर आप फ़ोन को Root करते है तो आप अपने फ़ोन के interface को change कर सकते है उस फ़ोन मै अलग अलग custom Rom use कर सकते है । और फ़ोन में pre-installed Application को भी uninstall कर के अपने फ़ोन के internal space को बढ़ा सकते है ।
आप अपने फ़ोन में नई android के custom Rom को use कर सकते है मतलब अगर आपके फ़ोन में android 6 तो आप अपने फ़ोन में Oreo के custom Rom को use कर सकते है।
Best Free Live Streaming Apps: बिना किसी सब्स्क्रिप्शन चार्ज के देखे लाइव टीवी