Find my Phone: चोरी हुआ फ़ोन के लोकेशन को ऐसे पता करे

Find my Phone: अगर आपका मोबाइल फ़ोन चोरी हो गया है या खो गया है तो आप अपने मोबाइल का लोकेशन को कैसे ट्रैक कर सकते है या पता कैसे लगा सकते इसकी पूरी जानकारी आज में आपको दूंगा,

मोबाइल फ़ोन का चोरी होना मनो आज के समय में आम बात बन गया है राह चलते लोगो के फ़ोन खो जाता है या फिर चोरी जाता है, आज के समय में मोबाइल फ़ोन में लोग बैंक अकाउंट लिंक कर के रखते है, डॉक्यूमेंट रखते और अपनी पर्सनल फोटो भी रखते है, जब किसी का फ़ोन चोरी होता है तो सबसे बड़ी दिकत इसी बात की होती है की उनकी details का कोई गलत इस्तमाल न हो,

Find my Phone

Find my Phone: इस तरीके से ट्रैक करे अपने मोबाइल फ़ोन

अगर आपका मोबाइल फ़ोन चोरी या खो गया हो तो आप बहुत ही आसानी से आप ट्रैक कर सकते है अपने फ़ोन की करंट लोकेशन

Step:

  • सबसे पहले जीमेल ओपन करे
  • फिर प्रोफाइल पर क्लिक करे
  • उसके बाद मैनेज गूगल अकाउंट पर क्लिक करे
  • फिर आपके पास 5 आप्शन दिखेगा
  • सिक्यूरिटी आप्शन पर क्लिक करे
  • find lost device पर क्लिक करे
  • उसके बाद आपको जीमेल लॉग इन का आप्शन आयेगा आप उस जीमेल को लॉग इन करे जो अपने चोरी हुए फ़ोन या खोया हुआ मोबाइल फ़ोन पर लॉग इन किया था
  • लॉग इन करने के बाद उस device को सलेक्ट करे जो चोरी हो गया है
  • फिर लोकेशन पर क्लिक करे

Find my Phone: उसके बाद आप आसानी से चेक कर सकते है की अभी आपका फ़ोन कहाँ है और किस लोकेशन में है आप लाइव ट्रैक भी कर सकते है, लेकिन उसके लिए उस मोबाइल फ़ोन में इन्टरनेट चालू होना चाहिए तभी आप लाइव लोकेशन ट्रैक कर सकते है.

smartphone
find lost phone

Short Film: टॉप हिंदी शोर्ट फिल्म क्या अपने देखी लिस्ट देखे….

अगर इन्टरनेट बंद रहेगा तो सिर्फ आप लास्ट लोकेशन का स्टेटस देख पाएंगे, तो अपने चेक कर लिया होगा अपने फ़ोन का करंट लोकेशन अगर आपका फ़ोन चोरी या खोया हो,तो इस तरीके से आप आसानी भी ट्रैक कर सकते है उसके लिए आपको कुछ भी पैसे खर्च करने की जरूरत नही पड़ेगी

Ramoji Film City: क्या आपको ये रहस्य पता है रामोजी फिल्मसिटी के बारे में

2 thoughts on “Find my Phone: चोरी हुआ फ़ोन के लोकेशन को ऐसे पता करे”

Comments are closed.