how to delete temp files: मोबाइल फ़ोन का Cache File डिलीट कैसे करे ।

How To Delete Temp Files: सबसे पहले ये जानते है की Cache File / Data क्या होता है ,Cache File Unwanted फाइल को कहते है । जो फाइल आपके यूज़ के लिए नहीं होती है । सिर्फ आपके स्टोरेज को फुल करती है । और आपके फ़ोन के स्पीड को स्लो कर देती है ।

How To Delete Temp Files Cache File

How To Delete Temp Files: Unwanted Data मोबाइल में आती कैसे है ?

Unwanted फाइल/Cache File, अगर आप किसी वेबसाइट पे Visit करते है तो उस वेबसाइट के डाटा को Temporarily स्टोर कर लेता है आपके लोकल डिस्क में ।डाटा जैसे वेबसाइट के एड्रेस,वेबसाइट का डोमेन ,ग्राफ़िक्स इत्यादि ।
अगर आप फिर से उस वेबसाइट पे Visit करेंगे वो वो डाटा आपकी हेल्प करती है वेबसाइट फ़ास्ट ओपन होने में,क्यू की उस वेबसाइट के एड्रेस को पहले से अपने लोकल डिस्क में सेव कर के रखी रहती है ।

हम अपने फ़ोन के cache फाइल को कैसे clear करेंगे

How To Delete Temp Files: Cache File को कैसे Clear करे

Cache फाइल को डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले
1 अपने फ़ोन के Settings आइकॉन पे क्लिक करे
2 फिर Additional Settings पर क्लिक करे
3 उसके बाद आपको Storage आइकॉन पे क्लिक करे
4 उसके बाद आपको Clean Storage का ऑप्शन मिलेगा
5 उसके बाद Clean Storage पे क्लिक करे
6 उसके बाद Safe to clean /Clear All पे क्लिक करे
आपके Cache फाइल डिलीट हो जाएगी ।

क्या ये सही रहेगा फ़ोन का Cache File डिलीट करना

अगर आप अपने फ़ोन का Cache डाटा डिलीट करते है तो आपके फ़ोन की स्पीड फ़ास्ट हो जाएगी । अपने देखा होगा की अगर आप इंटरनेट यूज़ करते हो तो वेबसाइट को ओपन होने में बहुत टाइम लगता है । बहुत स्लो ओपन होता है वेबसाइट क्यू की आपकी cache स्टोरेज फुल रहती है। जो भी अपने पहले जिस भी वेबसाइट को ओपन किया था उसकी एड्रेस सेव रहती है।

अगर आप cache डाटा को डिलीट करते है तो आपका पर्सनल डाटा पे कोई इफ़ेक्ट नहीं पड़ेगा ।आपका डाटा सेफ रहेगा आपका कोई भी पर्सनल डाटा डिलीट नहीं होगा । सिर्फ अनवांटेड फाइल ही डिलीट होगा जो आपके काम का नहीं होता है ।

Also read this:

क्या होगा अगर अपने फ़ोन के Cache Data को डिलीट करते है तो

How To Delete Temp Files:अगर आप अपने फ़ोन के Cache Data को डिलीट करते है तो अपके फ़ोन की स्पीड फ़ास्ट हो जाएगी ,अपके फ़ोन हैंग नहीं करेगा और अपके कोई भी एप्लीकेशन क्रैश नहीं होगा। अपने देखा होगा की कभी कभी ऐसा होता है की कोई एप्लीकेशन को ओपन करते ही क्रैश हो जाता है ।ये आपके फ़ोन के Cache डाटा फुल होने की वजह से होता है।

How To Delete Temp Files Cache Data डिलीट

Cache Data डिलीट करने से क्या फोटो डिलीट हो जाएगी ?

How To Delete Temp Files: अगर आप Cache Data डिलीट करते है तो अपके कोई भी पर्सनल फोटो डिलीट नहीं होगी चाहे वो फ़ोन के स्टोरेज होगी या आपकी एक्सटर्नल स्टोरेज । अपका Picture /Photo बिल्कुल Safe रहेगा । हमें हमेशा अपने फ़ोन की Cache File डिलीट करते रहना चाहिए जिससे अपका एंड्राइड फ़ोन सेफ रहेगा और आपके फ़ोन की स्पीड भी अच्छी रहेगी,तो इससे ये समझ आता है कि Cache File Delete करते रहना चाहिए।

Best Free Live Streaming Apps: बिना किसी सब्स्क्रिप्शन चार्ज के देखे लाइव टीवी

Leave a Comment